
IDFC FIRST Bank ने ग्राहकों को वीडियो केवाईसी (Video KYC) की सुविधा दे दी है. यानी, लॉकडाउन के दौर में अब इस बैंक में सेविंग्स अकाउंट खोलना बेहद आसान हो गया है. आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने इस बारे में जानकारी दी है. इसके लिए आपको बैंक की ब्रांच भी नहीं जाना होगा. खाता खोलने का यह तरीका पूरी तरह से पेपरलेस है. इसमें किसी तरह के बायोमीट्रिक वेरिफिकेशन की जरूरत नहीं होगी. यानी केवाईसी की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए आपको लॉकडाउन में घर से नहीं निकलना पड़ेगा. वहीं आप खाता खोलकर सेविंग्स अकाउंट पर मिलने वाले बेस्ट ब्याज दरों में एक का फायदा भी उठा सकते हैं.
IDFC FIRST Bank Saving Account पर 7% ब्याज मिलता हैं –
Table of Contents
सेविंग अकाउंट पर ज्यादा ब्याज पाने के लिए, सबसे अच्छी बैंक में IDFC First Bank का नाम आपने जरूर सुना होगा! Saving Account पर ज्यादा ब्याज पाने के लिए यह बैंक में अकाउंट खुलवाना आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। इस बैंक में Saving Account पर 7% वार्षिक ब्याज मिलता है, जो कि बाकी बैंकों की तुलना में बहुत ज्यादा है!
जबकि डाकघर के बचत खाते पर 4 फीसदी सालाना ब्याज मिल रहा है. मौजूदा समय में ज्यादातर प्रमुख बैंक बचत खाता खोलने पर 3.5 से 4 फीसदी ही सालाना ब्याज दे रहे हैं. ऐसे में यहां एसबीआई के मुकाबले करीब दोगुना फायदा ग्राहकों को हो रहा है.
खाता खुलवाने पर मिलेगा 3,000रु का वाउचर –
IDFC First Bank में खाता खुलवाने पर नए ग्राहकों को बैंक की और से 3000रू का गिफ्ट वाउचर दिया जा रहा है। जिसका उपयोग बैंक ग्राहक ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट (जैसे Amazon, Flipkart या Grocers आदि) पर कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें – Dhani pay card kya hai : dhani se cash kese lete h 2022
दो प्रकार के खाता खुलवा सकते हैं –
IDFC First Bank बैंक में आप दो तरह के खाता खुलवा सकते हैं।
- Saving Account with Signature Card Benefits – यह खाता खुलवाने के लिए ग्राहक को मिनिमम ₹25000 रुपए अपने अकाउंट में रखना होगा।
- Savings Account with Classic Card Benefits – यह खाता खुलवाने के लिए ग्राहक को ₹10000 का मिनिमम बैलेंस अपने अकाउंट में रखना होगा।
कैसे खोलें आनलाइन अकाउंट –
- इसके पहले आपको आईडीएफसी फर्स्ट बैंक की वेबसाइट पर जाना होगा.
https://www.idfcfirstbank.com/ - वहां पेज खुलने के बाद एक विकल्प सेविंग्स अकाउंट का दिखेगा.
- आपको Saving Accounts- up to 7% p.a. के आप्शन पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद एक नया पेज खुलेगा, जिसमे आपको अपना नाम, मोबाइन नंबर और ईमेल आईडी डालकर क्लिक करना होगा.
- नए खुलने वाले पेज पर आपको आधार नंबर डालना होगा और वेरीफाई करना होगा.
- अब आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म होगा, जिसमे पूछी गई सभी जानकारी आपको भरनी होगी.
- इसके बाद आपको आपका फॉर्म भर जाने का प्रीव्यू मिल जाएगा.
- फिर अकाउंट में पैसे ट्रान्सफर करने होंगे. लेकिन अगर आपने जीरो बैलेंस अकाउंट सेलेक्ट किया है तो कोई राशि जमा करने की आवश्यकता नहीं है.
जरूरी डॉक्युमेंट्स –
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- 2 पासपोर्ट साइज फोटो
ये भी पढ़ें- Mudra loan Kaise le: मुद्रा लोन कैसे ले-how to get mudra loan
IDFC First Bank Zero Balance Account पर ब्याज दर –
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक उन कुछ बैंकों में से एक है जो अपने बचत खाते पर आकर्षक ब्याज दर देते हैं। बैंक 7% तक की उच्च ब्याज दर प्रदान करता है।
जमा राशि | ब्याज दर (% प्रति वर्ष ) |
1 लाख रूपए तक | 4.00 % |
1 लाख से 10 लाख रूपए तक | 4.50 % |
10 लाख से 2 करोड़ रूपए तक | 5.00 % |
2 करोड़ से 10 करोड़ रूपए तक | 4.00 % |
10 करोड़ से 100 करोड़ तक | 3.50 % |
100 करोड़ से अधिक | 3.00 % |
IDFC First Bank कस्टमर केयर नंबर –
जिन ग्राहकों के पास बचत खाते से संबंधित अनुरोध, शिकायतें, सहायता या शिकायत की आवश्यकता है, वे नीचे दिए गए IDFC Bank कस्टमर केयर टोल-फ्री नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।
- आईडीएफसी बैंक का 24X7 हेल्पलाइन नंबर 18004194332
- ग्रामीण बैंकिंग नंबर – 18004198332 (सभी दिन सुबह 9:30 से शाम 6:00 बजे तक)
महत्वपूर्ण सूचना – हमारे द्वारा IDFC Bank Zero Balance Account खोलने के बारे में उपरोक्त जानकारी को सही एंव सटीक रखने का पूर्ण प्रयास किया गया है। परन्तु हम अपने पाठकों से अनुरोध करना चाहेंगे की आप किस भी नतीजे पर पहुंचने से पहले IDFC First Bank के आधिकारिक वेबसाइट पर एक बार अवश्य देख लें।
अधिक जानकारी एवं अकाउंट ओपन करने की प्रक्रिया –
आप इंटरेस्टेड है, IDFC First Bank में अकाउंट ओपन करवाने के लिए, और इससे जुड़ी और अधिक जानकारी पाना चाहते हैं। तो आप नीचे दिया गया वीडियो देखें, वीडियो में आपको IDFC First Bank Saving Account से जुड़ी अधिक जानकारी मिल जाएँगी और साथ में ही आपको बता दिया जाएगा। इस बैंक में अकाउंट कैसे ओपन करना है।